अलीबाबा एक अंदाज अनदेखा चैप्टर 2 कलाकार – अभिषेक निगम
सोनी सब का ‘अलीबाबा–एक अंदाज़ अनदेखा’ एक फैमिली एन्टरटेनर है, जिसमें दुष्ट ताकतों से अपने लोगों की सुरक्षा के लिये सफर पर निकले अली (अभिषेक निगम) के विभिन्न कारनामों को दिखाया गया है। अभिषेक की एंट्री के बाद से, इस शो में एक नये अध्याय की शुरूआत हुई है और अली के लिये यह सफर और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गया है। इन थोड़े पेचीदा दृश्यों को करने के लिये, कलाकारों को थोड़ी ज्यादा मेहनत करने और यह सुनिश्चित करने की जरूरत होती है कि उनके परफॉर्मेंस में कोई कसर नहीं छूटे।
खुद को फिटनेस उत्साही मानने वाले अभिषेक निगम अपने स्टंट्स खुद करते हैं और इन चुनौतियों को पूरे जोश से निभाते हैं। वर्कआउट को लेकर उनका प्यार उनके ऐक्शन सीक्वेंस में साफ नजर आता है और उन्हें अपने स्टंट्स को बेहतर तरीके से निभाने में मदद करता है। इन रोमांचक सीक्वेंस के लिये अपनी तैयारी और एक्सरसाइज रेजीम के बारे में उन्होंने बात की।
अपने एक्सरसाइज रूटीन के बारे में बताते हुये अभिषेक निगम ने कहा, “मैं हर दिन शूटिंग के बाद घर जाकर एक्सरसाइज करना सुनिश्चित करता हूं। कई बार तो पैकअप होते-होते रात के 9 तक बज जाते हैं, लेकिन फिर भी मैं इस बात का ध्यान रखता हूं कि कम से कम एक घंटे वर्कआउट जरूर करूं। मैंने जब यह शो साइन किया था, तो बहुत बीमार था और मैंने लगभग 6-7 किलो वजन घटाया था, इसलिये जब शूटिंग शुरू हुई, तो मैंने शेप में आने और मसल्स बनाने पर ध्यान दिया। ‘अलीबाबा- एक अंदाज़ अनदेखा’ से पहले मैंने कुछ किक-बॉक्सिंग क्लासेज की थी, ताकि अपनी बॉडी को फ्लेक्सिबल बना पाऊं और इससे भी मुझे इस शो में मदद मिली है।”
अभिषेक निगम ने अपने स्टंट्स खुद करने के बारे में आगे कहा, “मैं ज्यादातर अपने स्टंट्स खुद करता हूं। भगवान की दया से यह मुझसे बहुत आसानी से हो जाता है। वैसे तो मेरा एक्रोबेटिक्स में कोई बैकग्राउंड नहीं है, लेकिन उछलने-कूदने में मुझे बहुत मजा आता है। मैं और भी ज्यादा गंभीर ऐक्शन सीक्वेंस करने और नये-नये स्किल्स सीखने के लिये तत्पर हूं।” उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, “जहां तक तलवारबाजी की बात है, जब मैं बच्चा था, तो गन्ने को तलवार समझकर उसके साथ करतब किया करता था, जिससे भी मुझे थोड़ी मदद मिली हैं।”
देखते रहिये ‘अलीबाबा एक अंदाज़ अनदेखा : चैप्टर 2’, हर सोमवार से शुक्रवार, शाम 7 बजे सिर्फ सोनी सब पर