ऑनलाइन एपिसोड सोनी लिव एप्प इंडियन आइडल सीजन 11
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का इंडियन आइडल सीजन 11 पहले ही सभी का फेवरेट शो बन चुका है। इस बार जजों के पैनल में अनु मलिक, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी जैसे म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने नाम शामिल हैं। इस साल इंडियन आइडल की थीम है – ‘एक देश एक आवाज़’, जिसमें सारी परंपराओं को तोड़ते हुए सही मायनों में देश की विविधता का जश्न मनाया जा रहा है।
‘देश की आवाज़’ बनने का दम रखने वाली उस एक आवाज़ की तलाश में हर गांव, हर शहर और हर नगर की खाक छानने के बाद अब इस शो को अपने टॉप 15 प्रतियोगी मिल गए हैं। इस सीजन के प्रतिभागियों में गायन के हर पक्ष में महारत हासिल करने का उत्साह है और यही खूबी इन तीनों जजों को उनकी ओर आकर्षित कर रही है। दूसरे सप्ताह के एपिसोड की थीम है ‘देश की आवाज़’, जिसमें अनेक मशहूर सिंगर इंडियन आइडल के टॉप 15 गायकों के साथ गाना गाने पहुंचे।
ऑनलाइन एपिसोड
इन टॉप 15 में शामिल हैं महाराष्ट्र के रोहित राऊत, जिन्होंने बेनी दयाल के साथ गाना गाया, भटिंडा के सनी जिन्होंने नवराज हंस के साथ गाया, दिल्ली के जन्नबी दास ने सुज़ैन डिमेलो के साथ मिलकर गाया, अमृतसर के ऋषभ चतुर्वेदी ने तोची रैना के साथ गाया, कोलकाता के शुभोदीप दास चौधरी ने राहुल देशपांडे के साथ गाना गाया, दिल्ली की चेतना भारद्वाज ने भूमि त्रिवेदी के गाया, बलिया के पल्लव सिंह ने इंडियन आइडल के होस्ट आदित्य नारायण के साथ गाया, जयपुर के अज़मत हुसैन ने मामे खान के साथ गाया.
(सोनी लिव एप्प डाउनलोड) अलीगढ़ के शहज़ान मुजीब ने शाहिद माल्या के साथ गाया, दिल्ली की स्तुति तिवारी ने बेला शेन्डे के साथ गाया, अमृतसर के रिधम कल्याण ने ज्योतिका के साथ गाया, ओडिशा की चेल्सी बेहुरा ने स्वाति शर्मा के साथ गाया, कोलकाता के अदरिज़ घोष ने गौतम दास के साथ गाया, जमशेदपुर की निधि कुमारी ने विभा सर्राफ के साथ गाया और नागपुर के कैवल्य केजकर ने करसन सगतिया कृति सगतिया के साथ गाया।
इंडियन आइडल सीजन 11, सारे सिंगिंग सेंसेशंस अब ये टाइटल जीतने और अगला इंडियन आइडल बनने के लिए मुकाबला करेंगे।. तो आप भी बने रहिए और हमारे टॉप 15 प्रतिभागियों को देश के नामी गायन सितारों के साथ परफॉर्म करते देखिए, केवल इंडियन आइडल में, हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे।