इंडियन आइडल ऑडिशंस 2018
पिछले सीजन की बेहतरीन सफलता के बाद, भारत का सबसे पसंदीदा प्लेटफार्म इंडियन आइडल अपने नए एडिशन के साथ एक बार फिर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर लौट रहा है। इससे पहले के संस्करणों के जरिये इस शो ने संगीत उद्योग को कुछ अनूठे और बेहतरीन सिंगिंग टेलेंट दिए हैं। इस साल भी शो के जरिये लाखों उभरते सिंगर्स को अपनी प्रतिभा को दिखाने और निखारने का मौका मिल रहा है।
नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और अनू मलिक इस शो के जज होंगे। 27 मई को शो के लिए ऑडिशन सेंट अरनॉल्ड हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज, महाकाली केव्स रोड, अंधेरी ईस्ट, मुंबई- 400093, पर सुबह 8 बजे शुरू होंगे।
इस साल कैम्पेन का मैसेज है- ‘खबर फैला दो’जिसका उद्देश्य युवा, प्रतिभाशाली और उभरते सिंगर्स तक यह संदेश पहुंचाने का है कि भारत के अलग-अलग शहरों में ऑडिशन हो रहे हैं। इस दौरान जयपुर, भुबनेश्वर, लखनऊ, गुवाहाटी, देहरादून, हैदराबाद, इंदौर, कोलकाता, दिल्ली और मुंबई में ऑडिशन हो रहे हैं या हो चुके हैं।
सभी आवाजों तक खबर फैला दो कि इंडियन आइडल लौट आया है और आपके शहर में 27 मई को ऑडिशन होने वाले हैं