सोनी सब के आगामी फैमिली रोमांस ड्रामा ‘ध्रुव तारा – समय सदी से परे’ के कलाकारों ने आगरा के आलीशान महताब बाग में की शूटिंग
सोनी सब के आगामी फैमिली रोमांस ड्रामा, ‘ध्रुव तारा- समय सदी से परे’ की शूटिंग हाल ही में आगारा में शुरू हुई और इसी के साथ मुहब्बत के एक अद्वितीय प्रतीक के लिये मशहूर यह शहर एक और प्रेम गाथा का साक्षी बना। शो की कहानी 21वीं सदी के एक सफल न्यूरोसर्जन ध्रुव और 17वीं सदी की एक राजकुमारी तारा की जिंदगियों के इर्द-गिर्द घूमती है। तारा अपने भाई, जिस पर उसके साम्राज्य का भविष्य टिका हुआ है, के लिये एक इलाज की तलाश में समय की यात्रा करती है और वर्तमान समय में पहुँच जाती है, जहाँ उसकी मुलाकात ध्रुव से होती है।
इस शो में रिया शर्मा ‘तारा’, ईशान धवन ‘ध्रुव’ और नारायणी शास्त्री ‘रानी कनुप्रिया’ एवं कृष्णा भारद्वाज ‘प्रिंस महावीर’ का किरदार निभाते नजर आयेंगे। यह शो दर्शकों के लिये एक ऐसी प्रेम कहानी लेकर आ रहा है, जो इससे पहले भारतीय टेलीविजन पर कभी नहीं दिखाई गई है। परिवार के हर सदस्य को आकर्षित करने वाले शो पर अपने फोकस को जारी रखते हुये सोनी सब ‘ध्रुव तारा’ की पेशकश करने जा रहा है। यह नया शो चैनल की एक और रोमांचक पेशकश है, जो अपने अद्भुत कथा-वाचन और बेहतरीन किरदारों के साथ दर्शकों के दिलों को जीतने के लिये तैयार है।
सदियों की एक प्रेम कहानी दिखाने वाले इस शो के कलाकारों ने आगरा के विभिन्न स्थानों पर शूटिंग की। महताब बाग के हरियाली से भरपूर बगीचों से लेकर सूरज भान पाठक के खूबसूरत लेन्स और आगरा के चिपी टोला की धूम एवं रोमांस को शूटिंग के दौरान बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है। प्राचीन मुगल शहर में इस शो का फिल्मांकन ‘ध्रुव तारा’ की कहानी में नया स्तर और गहराई प्रदान करता है। सोनी सब पर इसके एक्सक्लूजिव रिलीज के बाद दर्शक इस जादू को देख पायेंगे।
रिया शर्मा, जो शो में ताराप्रिया का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, “मैंने जब ध्रुव तारा की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मुझे तारा की कल्पना करनी थी। अब जब हम आगारा में हैं, लोकंशन्स पर घूम रहे हैं और शूटिंग कर रहे हैं, तो मैंने असल में उसकी दुनिया में कदम रखा। हमारे पास एक अत्यंत प्रतिभाशाली प्रोडक्शन टीम है, जिसने शो के सौंदर्य को बेहद खूबसूरती से प्रस्तुत किया है। हम सभी बहुत रोमांचित हैं और मैं सदियों तक फैली इस विराट प्रेम कहानी पर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिये उत्सुक हूँ।”
ईशान धवन जो शो में ध्रुव सक्सेना का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा, “आप जैसे ही आगरा शहर में कदम रखते हैं फिजाँ में रोमांस का अनुभव करने लगते हैं। इस शहर में शूटिंग करने से वाकई रिया और मुझे अपने किरदारों में ढ़लने में मदद मिली, जो युगों-युगों से प्रेम का प्रतीक है। महताब बाग में टहलते हुये, हम इस बगीचे की अनूठी एनर्जी का अनुभव कर पा रहे थे और मुझे लगता है कि यह हमारे परफॉर्मेंस में भी समा गई। सोनी सब पर इस शो के रिलीज का मुझे बेसब्री से इंतजार है और मैं यह देखने के लिये बेताब हूँ कि दर्शक ध्रुव और तारा की इस भव्य गाथा पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।”