सोनी सब के मैडम सर में अफसाना के रूप में सृष्टि माहेश्वरी की एंट्री से आने वाला है एक रोमांचक मोड़
सोनी सब के ‘मैडम सर’ ने अपनी प्रेरणादायक कहानी से लाखों दर्शकों का दिल जीता है। विचारों को झकझोर कर रख देने वाले अपने सिद्धांतों और ‘दिल से पुलिसगिरी’ के आदर्श की बदौलत यह दर्शकों का एक पसंदीदा शो बना हुआ है। इस शो के आगामी एपिसोड्स दर्शकों को अपनी सीट से बांध कर रखेंगे, क्योंकि इसमें एक बेहद ही दिलचस्प मोड़ आने वाला है, जो महिला पुलिस थाना में एसएचओ हसीना मलिक (गुल्की जोशी) और उसकी टीम की जिंदगी को हमेशा के लिये बदल देगा।
सृष्टि माहेश्वरी इस शो में अफसाना के रूप में एंट्री करने जा रही है। अफसाना पेशे से एक प्रोफेसर है और उत्तर प्रदेश के बेहतरीन थानों पर एक किताब लिख रही है। उसे एमपीटी (महिला पुलिस थाना) असाइन किया गया है और डीएसपी ने हसीना एवं करिश्मा (युक्ति कपूर) को उसकी मदद करने का निर्देश दिया है और कहा है कि एक अच्छी कहानी लिखने के लिये उसे जो भी जानकारी चाहिये, वो मुहैया कराई जाये। करिश्मा और हसीना दरवाजे पर दस्तक दे रही इस नई मुसीबत को लेकर परेशान हैं और महिला पुलिस थाना में अफसाना को देखकर चौंक जाती हैं।
हिंदी सीरियल अभिनेत्री
सृष्टि माहेश्वरी, जोकि अफसाना का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, “मुझे अलग-अलग किरदारों और भूमिकाओं के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है और मुझे लगता है कि यह मेरी खुशकिस्मती है कि मुझे ‘मैडम सर’ जैसे शो में एक दिलचस्प किरदार निभाने का मौका मिला है। शो में मेरी एंट्री एक रोमांचक मोड़ लेकर आयेगी, जो हसीना को देखने के लोगों के नजरिये को बदल देगी। आगामी कहानी लोगों की हसीना की ईमानदारी पर सवाल खड़े करने के लिये मजबूर कर देगी। हालांकि, इसके साथ ही इसके पीछे के हसीना के असली इरादों पर भी सवाल उठेंगे। मैं इतना जरूर कह सकती हूं कि इस शो में आगे का सफर काफी दिलचस्प होने वाला है और आपको अफसाना से प्यार हो जायेगा। इसलिये हमारे साथ बने रहें और ‘मैडम सर’ देखना न भूलें।”
देखिये ‘मैडम सर’, हर सोमवार से शनिवार, रात 10 बजे, सिर्फ सोनी सब पर